“वयस्कों और बच्चों में गुर्दा प्रत्यारोपण (Kidney Transplant) के वीडियो में मुख्य और महत्वपूर्ण जानकारी इस प्रकार है” :-
- कब रोगी को गुर्दा प्रत्यारोपण (𝐊𝐢𝐝𝐧𝐞𝐲 𝐓𝐫𝐚𝐧𝐬𝐩𝐥𝐚𝐧𝐭) की तैयारी करनी चाहिए?
- जिन मारिजो का जीएफआर (GFR) 15 से कम हो उन्हें गुर्दा प्रत्यारोपण (Kidney Transplant) के लिए तैयार रहना चाहिए। उस समय अपने Nephrologist से परामर्श करके उनसे इस विषय में सलाह लें, क्योंकि गुर्दा प्रत्यारोपण (Kidney Transplant) जीवन मे बेहतर गुणवत्ता प्रदान करता है।
- गुर्दा प्रत्यारोपण डायलिसिस से कैसे बेहतर है?
- गुर्दा प्रत्यारोपण डायलिसिस की तुलना में मरीज के लिए ज्यादा अच्छा विकल्प है, क्योंकि गुर्दा प्रत्यारोपण के बाद ब्यक्ति लम्बा तथा अधिक गुणवत्तापूर्ण जीवन व्यतीत कर सकता है। गुर्दा प्रत्यारोपण के बाद मरीज डायलिसिस के शरीर पर होने वाले धीमे दुष्प्रभावों से बच सकता है।
- प्रीम्पटिव डायलिसिस (Preemptive Dialysis) या अर्ली किडनी ट्रांसप्लांट (Early Kidney Transplant) क्या है?
- जब मरीज को गुर्दों की बीमारी हो और वह बीमारी धीरे धीरे बढ़ती जाए उसका जीएफ आर लगातार कम होता जाए (30से कम) तथा मरीज को गुर्दा दान में मिलने की सुविधा उपलब्ध हो, ऐसी स्थिति में मरीज डायलिसिस शुरू होने से पहले ही यदि गुर्दा प्रत्यारोपण करवा ले तो इसको प्रीम्पटिव डायलिसिस या अर्ली किडनी ट्रांसप्लांट कहते हैं।
- गुर्दा प्रत्यारोपण (Kidney Transplant) का निर्णय लेते समय जानने योग्य महत्वपूर्ण बातें?
- गुर्दा प्रत्यारोपण (Kidney Transplant) के लिए दान में गुर्दा कैसे मिल सकता है?
- जब कोई मरीज गुर्दा प्रत्यारोपण का विकल्प चुनता है तो उसके परिवार का कोई सदस्य या नजदीकी रिश्तेदार मरीज को गुर्दा दान कर सकता है। इसके लिए blood group का मिलान आवश्यक है।
- गुर्दा प्रत्यारोपण (Kidney Transplant) के बाद क्या सावधानियां बरतनी चाहिएं?
- गुर्दा प्रत्यारोपण के बाद मरीज को लगातार अपने डॉक्टर के साथ सम्पर्क में रहना आवश्यक है। किसी भी तरह के संक्रमण से बचना,साफ पानी पीना, ताजा साफ एवं पोष्टिक भोजन करना,सफाई का विशेष ध्यान रखना, डाक्टर द्वारा बताई गई दवाइयों का नियमित रूप से सेवन करना, आदि सावधानियां मरीज के लिए आवश्यक है।
- गुर्दा प्रत्यारोपन (Kidney Transplant) की जटिलताएं (Complications) क्या है?
- गुर्दा प्रत्यारोपण (Kidney Transplant) के बाद की जटिलताएं (Complications) क्या है?
- गुर्दा प्रत्यारोपण के पश्चात शरीर उस प्रत्यारोपित गुर्दे को स्वीकार कर ले।
- पिछले दशाक में नेफ्रोलॉजी उपचार में चिकित्सा उन्नति?
- पिछले दशक में इस क्षेत्र में उल्लेखनीय उन्नति हुई है। अब इस क्षेत्र में बेहतर चिकित्सा उपलब्ध है। गुर्दा प्रत्यारोपण एवं उसके बाद की बेहतर चिकित्सा अब उपलब्ध है।
- गुर्दा प्रत्यारोपण (Kidney Transplant) के बाद जीवनशैली में बदलाव?
- गुर्दा प्रत्यारोपण के बाद मरीज पहले की तरह सामान्य जीवन व्यतीत कर सकता है,बस मरीज को सफाई एवं खान पान सम्बंधी सलाह का ध्यान रखना होगा।
- गुर्दा प्रत्यारोपण (Kidney Transplant) के बाद फैमिली प्लान कब करें?
- अधिकतर केस में मरीज गुर्दा प्रत्यारोपण के पश्चात एक साल बाद फेमिली प्लान कर सकते हैं।
- बच्चों में सीकेडी (CKD) और गुर्दा प्रत्यारोपण (Kidney Transplant)
- मधुमेह और रक्तचाप के रोगियों के लिए गुर्दा प्रत्यारोपण (Kidney Transplant)
- क्या गुर्दा रोग (Kidney disease) वंशानुगत (hereditary) है?